Posts

Showing posts from October, 2019

जीत के लिए मंगल कामनायें

जीत के लिए सभी विधायक के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं जो भी अपने बलबूते पर विधानसभा में जीत कर गए हैं उन विधायकों से हम अपेक्षा करते हैं कि वहां पर जाकर जनता की अपेक्षा को पूरा करना उनका सबसे पहला दायित्व होता है जनता सबसे पहली है और बाद में राजनैतिक दल होता है मैं अनुरोध करना चाहता हूं कि सभी दल के उन विधायकों को जो जीतकर चुनकर गए हैं वह जनता की अपेक्षा पूरी करने के लिए अपना तन मन लगाकर काम करें जनता ही आपको आगे ले जाने वाली है इसे विनय फुले जनता का जो भी विधायक काम नहीं करेगा आगे नहीं बढ़ेगा इसे भी हमें ध्यान में रखना होगा चाहे दल कोई भी हो किसी भी पार्टी का क्यों न हो लेकिन उसके पास एक ही लक्ष्य होना चाहिए कि मैं जनता के लिए आया हूं जनता का काम करना चाहूंगा जनता ही मेरे लिए सर्वे सर्वा है अगर जनता का काम जनता की सेवा नहीं करेगा तो विधायक कुछ भी काम का नहीं होगा यह बात उन्हें याद रखनी चाहिए जो भी काम करना है जनता के लिए करना है जो भी कुछ अच्छा करना है वह जनता के लिए करना है इस बात को उसे ध्यान में रखना चाहिए और आने वाले 5 सालों तक जनता ही सर्वोपरि मानकर उनकी सेवा करना उनका फर्ज है इस बात...

मेरा जन्म दिन शुभकामनाएं

Image
हेलो हेलो आज मेरा जन्मदिन है जन्मदिन के उपलक्ष में बहुत सारे लोगों ने शुभकामनाएं दी लेकिन मुझे अफसोस है कि जो लोग सीधा संपर्क करना चाहते हैं लेकिन वह संपर्क नहीं करते और व्हाट्सएप पर फेसबुक पर इंस्टाग्राम पर हेलो जन्मदिन की मुबारक शुभकामनाएं देते हैं ऐसा मुझे नहीं लगता कि यह शुभकामनाएं अच्छी है जो आमने-सामने फोन के द्वारा जो शुभकामनाएं दी जाती है वास्तव में सही माने वही शुभकामनाएं मुझे अच्छी लगती है और इसलिए मैं आने वाले जितने भी सारे मेरे प्यारे दोस्त जितने भी सारे मेरे शुअभागी है उन्हें मैं धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे फोन करके मुझे शुभकामनाएं दी उनकी शुभकामनाएं मेरे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है फिर एक बार सबको मैं शुभकामनाएं देता हूं धन्यवाद देता हूं

सुख दुख का संगम ही जीवन है

सुख दुख जीवन में सही मायने में मनुष्य का जीवन है इसे हमें समझना चाहिए जीवन में बहुत दिनों खेलते रहते हैं उसे समझ लेना ही सही मायने में जीवन है तो सुख आता ही जीवन है तो दुख आता ही है जीवन में सुख दुख नहीं है तो जीवन जीने का अर्थ हमें मालूम नहीं होगा सुख है तो दुख है दुख है तो सुख है सुख के बाद दुख आएगा दुख के बाद आएगा यही तो जीवन की सच्चाई है इसे समझना चाहिए इसे जो समझता है वही हसुखी है/

मेरा मन कभी मुझे बल देता हैं

मेरा मन मुझे बहुत ही भर देता जब भी कभी खामोश होता हूं मेरा मन मुझे साहिल करता है मेरा मन में है बोल देता है जीवन में कभी भी दुख है दुख के ऊपर लाएं खुशी के साथ उसे जीने का सहारा देता है आगे बढ़ने के लिए साहेब करता है मदद करता है इसलिए कभी भी मैं दुखी होता हूं के साथ सुख भी मेरे साथ आता है क्योंकि मेरा मन बलवान बलवान मेरा मन बलवान है/

क्रांतदर्शी बाबासाहेब (ऑडियो अल्बम)

Image
क्रांति दर्शी बाबा साहब ऑडियो एल्बम गीत लेखन डॉ मछिन्द्र चोरमारे संगीत भूपेश सवाई स्वर है वैशाली माड़े, छाया वानखड़े ,प्रा अनिल खोबरागडे ,अनिरुद्ध वनकर ,आकांक्षा नगरकर  मैं सभी श्रोताओं से अनुरोध करता हूं कि एल्बम बहुत ही बेहतरीन है इसे एक बार सुनने का कष्ट करें एल्बम का नाम है 'क्रांत दर्शी बाबासाहेब 'गीत लेखन डॉ मछिन्द्र चोरमारे /

मेरा भारत महान

हां मुझे गर्व है कि मेरा भारत महान है क्योंकि इस भारत भूमि पर ही ढाई हजार वर्ष पूर्व सिद्धार्थ गौतम ने सुख शांति समृद्धि संपन्नता समता न्याय बंधुता का संदेश दिया था बहुजन हिताय बहुजन सुखाय लो कान कंपास का नारा भी भगवान बुद्ध ने इसी भूमि पर दिया और इस भूमि पर शांति का पहला पाठ उन्होंने इस विश्व को दिया भगवान बुद्ध के इस शांति पथ के कारण विश्व गुरु बना भारत आज पूरे विश्व में भारत की एक अलग पहचान केवल और केवल भगवान बुद्ध के नाम के कारण है हमें युद्ध नहीं हमें बुद्ध चाहिए बुध हमें हमेशा हमेशा के लिए शांति की ओर बढ़ने की प्रेरणा देता है करुणा की ओर बढ़ने की प्रेरणा देता है बुद्ध का विचार हमें हमारे जीवन को आगे ले जाने के लिए एक ऐसा शांति पाठ है जिसके द्वारा हम अपने विचारों के बल पर स्वयं को बदल सकते हैं औरों को बदल सकते हैं जो लोग हिंसा मारपीट और अन्य बुरे कर्मों में लगे हैं उन्हें भी बदलने की ताकत बुद्ध की विचारधारा में बुद्ध हमें यह नारा देते हैं कि अत दीप भव स्वयं स्वयं के दीप बनो इस प्रकार का नारा देकर भगवान बुद्ध ने जो लोग अंधकार में फंसे हैं उन लोगों को अंधकार से बाहर आने का एक मेव रा...
👆🏻सुनने के लिए तुरंत इस लिंक से KUKU FM App *डाउनलोड करें:* https://applinks.kukufm.com/GSe3

मुझे बदलाव चाहिये

मुझे बदलाव चाहिए लेकिन यह बदला पूरे विश्व के लिए पूरी मानवजाति के लिए यह बदलाव है यह बदला मैं चाहता हूं कि हर एक इंसान के मन में एक दूसरे के प्रति भाई सारा प्यार नेता करुणा स्...
"राहुल सांकृत्यायन का योगदान", को प्रतिलिपि पर पढ़ें : https://hindi.pratilipi.com/story/loflutvbme8h?utm_source=android&utm_campaign=content_share भारतीय भाषाओमें अनगिनत रचनाएं पढ़ें, लिखें और सुनें, बिलकुल निःशुल्क!

जीवन का लक्ष्य क्या होना चाहिए

जीवन का लक्ष्य क्या होना चाहिए जीवन का लक्ष्य इस प्रकार का होना चाहिए जिसमें सभी मानव जाति का कल्याण में सभी जाति धर्म संप्रदाय के बारे में मनुष्य के मन में एक प्रकार का अंत...

मुझे लग रहा है

आज के भागदौड़ के जीवन में मनुष्य का जीवन बहुत ही सुरक्षित हो कर भी ऐसा लगता है कि हमें हमारे जीवन के प्रति तथा जीवन के लक्ष्य के प्रति हमें सजग होना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि ...

पीपीटी हिंदी साहित्य का इतिहास

Hi, Here's the link to the file: https://1drv.ms/p/s!AoltVfWyKdjIaexwVoEal_uxosg Shared from PPT for Android https://office.com/getppt
पूरे भारतवर्ष में आज हम देख रहे हैं हमें आज बुद्ध की विचारधाराओं की आवश्यकता है बुद्ध हमें शांति समता बंधुता न्याय की विचारधारा को मानवता को एकजुट रखने में बुद्ध की विचारधारा एक ना एक दिन पूरे विश्व को अमल करने जैसी है क्योंकि बुद्ध की विचारधारा किसी एक जाति धर्म संप्रदाय व्यक्ति विशेष के लिए नहीं है बुद्ध की विचारधारा पूरी मानव जाति के लिए है चाहे वह मानव किसी भी जाति धर्म वंश संप्रदाय का क्यों न हो उस व्यक्ति के लिए बुद्ध की विचारधारा है बुद्ध ने जो पंचशील आदि है पंचशील आ भी मानव जाति के कल्याण के लिए बुद्ध ने दिया है इसे हमें ध्यान में रखना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि बुद्ध के सामने न कोई जाती है बुद्ध के सामने ना कोई धर्म है बुद्ध के सामने केवल मनुष्य है मनुष्य का दुख दर्द बेचैनी पीड़ा दूर करना है बुद्ध का सबसे बड़ा लक्ष्य है यह चाहते हैं कि सारा विश्व शांति समृद्धि के साथ रहे इसीलिए पूरे भारतवर्ष में नहीं तो पूरे विश्व को बुद्ध की विचारधारा की आवश्यकता है धन्यवाद