डॉ संघप्रकाश दुड्डे योगदान
डॉ. संघप्रकाश दुड्डे वर्तमान में संगमेश्वर कॉलेज, सोलापुर (स्वायत्त, NAAC 'A' ग्रेड) में हिंदी विभाग प्रमुख (HOD) के रूप में कार्यरत हैं। वे सहयोगी प्रोफेसर हैं और हिंदी साहित्य एवं विभाग संचालन में सक्रिय भूमिका निभाते हैं । --- 📚 हिंदी विभाग में योगदान हिंदी साहित्य मंडल एवं हिंदी विकास मंच के अंतर्गत आयोजित विविध कार्यक्रमों जैसे काव्य दीपोत्सव, साहित्य गोष्ठियाँ, व्याख्यानमाला आदि में वे प्रमुख आयोजक एवं उद्घोषक रहे हैं । राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठियों, व्याख्यान श्रृंखलाओं में उन्होंने हिंदी भाषा और साहित्य का प्रचार-प्रसार किया है । --- 🗣️ प्रमुख सामाजिक एवं अकादमिक गतिविधियाँ वे NAAC की नई मूल्यांकन मानदंडों (10 criteria) जैसे रिसर्च, इनोवेशन, एक्सटेंशन और स्टूडेंट सपोर्ट जैसे विषयों पर मार्गदर्शन करते हैं — जिससे कॉलेज में शिक्षा तथा छात्र समग्र विकास को बढ़ावा मिलता है । छात्र सहायता प्रणालियों में करियर काउंसलिंग, वित्तीय सहायता, मानसिक स्वास्थ्य परामर्श, रेमेडियल क्लास आदि के संचालक के रूप में शामिल हैं । --- ✍️ अन्य साहित्यिक ...