हिंदी दिवस विभिन्न प्रतियोगिताएं संपन्न14 सितंबर2024





हिंदी दिवस के उपलक्ष में संगमेश्वर महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन तथा बख्शीश वितरण समारोह संपन्न किया गया प्रमुख अतिथि के रूप में उप प्रधानाचार्य डॉ सुहास  पुजारी उपस्थित थे आरंभ में दीपक प्रज्वलन प्रमुख अतिथि के कर कमल द्वारा किया गया स्वागत प्रस्ताविक हिंदी  विभाग प्रमुख संघ प्रकाश दुड्डे ने किया इस समारोह में छात्रों को मार्गदर्शन करते हुए डॉ सुहास पुजारी ने कहा कि छात्रों को कॉलेज के दिनों में विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी मां की मनोकामनाओं को प्रकट करना चाहिए साथ ही साथ साहित्य और अनेक अंगों का काव्य अंगों का अभ्यास करते हुए अपनी कला गुना को विकसित करना बहुत ही आवश्यक है जब तक हम इस प्रकार की प्रतियोगिता में भाग नहीं लेंगे तब तक हमें आगे आने के लिए कोई रास्ता नहीं मिलेगा इसलिए ऐसी प्रतियोगिता में भाग लेना भगवती आवश्यक है इस प्रकार की विचारधारा उन्होंने दे दी  I विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया शेरो शायरी प्रतियोगिता में प्रथम निरंजन  ढोबले,द्वितीय तनुजा बेलभंडारे ,तृतीय आदर्श पललू , निबंध लेखन प्रथम महादेवी जाधव द्वितीय काजल शर्मा तृतीय आलिया पाटील कहानी लेखन प्रथम अभिषेक बर्वे द्वितीय दीपा दारफले तृतीय ज्योति सर्वगोड सुलेखन प्रथम संध्या निंबाल द्वितीय तनुजा बेलभंडारे तृतीय शाहिद शेख रिल्स  प्रतियोगिता प्रथम ऐश्वर्या गोवर्धन चनमल द्वितीय प्रणाली संजय जावीर  तृतीय काजल शर्मा को पुरस्कृत किया गया सूत्रसंचालन फातिमा शेख ने किया I समारोह को सफल बनाने के लिए डॉ सतीश पनहालकर,डॉ गोरख पांडगले, डॉ दादा साहेब खांडेकर, डॉ सारीपुत्र तुपेरे  ने प्रतियोगिताओं का परीक्षण किया  I BAभाग 1 MAभाग 1 ,2 के छात्रों ने आदि ने परिश्रम किया I

Comments

Popular posts from this blog

10 New criteria of NAAC and its specialties - Dr. Sangprakash Dudde, Sangameshwar College Solapur

काल के आधार पर वाक्य के प्रकार स्पष्ट कीजिए?

जन संचार की परिभाषा ,स्वरूप,-डॉ संघप्रकाश दुड्डेहिंदी विभाग प्रमुख,संगमेश्वर कॉलेज सोलापुर (मायनर हिंदी)