जीवन की सफलता-डॉ संघप्रकाश दुड्डे

मनुष्य का जीवन बहुत बड़ा अनमोल है इस अनमोल जीवन को सार्थक करने के लिए सोच समझकर हमें आगे बढ़ना चाहिए जीवन की सच्चाई क्या है हम आए हैं किस लिए आए हैं जा रहे कहां है और हमारी मंजिल क्या होनी चाहिए हमारा सपना क्या होना चाहिए हमें आगे बढ़ने के लिए क्या करना चाहिए जो काम हमें करना है वो काम ठीक ढंग से हो रहा है या नहीं इसे देखना बहुत ही आवश्यक है जीवन की सार्थकता उसमें है जो सपना हम देखते हैं उस सपने को साकार करने में जी-जान मेहनत लगाकर उस मंजिल तक पहुंचना यह हमारा लक्ष्य होना चाहिए भाइयों और बहनों जीवन की सच्चाई समझ लेना बहुत ही आवश्यक है मनुष्य कुछ दिनों का मेहमान है और इस जीवन की सार्थकता मनुष्यता में मनुष्यता की ओर एक दूसरे को समझना एक दूसरे को सम्मान करना एक दूसरा दूसरों का आदर करना यह बहुत ही आवश्यक है जीवन अनमोल इसलिए है कि जीवन बार-बार हमें मिलने वाला नहीं है बार-बार जन्म लेते हैं हम इस दुनिया से विदा होते हैं लेकिन कितना समय चला जाता है इसका कोई अंदाजा नहीं हम कर सकते हैं जीवन की सार्थकता सुखी जीवन जी लेने में सुख क्या है ...