कोरोना विमर्श अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी संगमेश्वर कॉलेज बोहल शोध मंजूषा हिंदी विकास मंच सोलापुर आयोजित 29 अगस्त 2021
संगमेश्वर महाविद्यालय आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 29 अगस्त 2021 को किया गया है इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में देश विदेश के विद्वत जन सम्मिलित हो रहे हैं हिंदी साहित्य के प्रख्यात लेखक साहित्यकार डॉ जयप्रकाश कर्दम जी बीज भाषण दे रहे हैं तथा सोलापुर विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति डॉ इरेश स्वामी जी अध्यक्षीय मंतव्य रखने वाले हैं इस राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में चांमीनीवीरसूर्या श्रीलंका से ज्वाइन हो रहे हैं थाईलैंड से धम्मा रतन सम्मिलित हो रहे हैं पूरे विश्व से वक्ता गण अपने शोध प्रपत्र प्रस्तुत कर रहे हैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक पत्रिका प्रकाशित होने जा रही है जिस का विषय है कोरोनावायरस आज पूरे विश्व में कोरोना के संदर्भ में भयभीत वातावरण है सारे लोग भयभीत है डर रहे हैं इन सारे लोगों का डर निकालने के लिए हम इस प्रकार का प्रयास कर रहे हैं संगमेश्वर महाविद्यालय हिंदी विभाग हिंदी विकास मंच सोलापुर के संयुक्त तत्वावधान में बोहल शोध मंजूषा के तत्वावधान में इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का ऑनलाइन आयोजन किया गया है सभी विद्वत जन का सभी महानुभावों का हम तहे दिल से स्वागत करते हैं आने वाले दिनों में इसी प्रकार का आयोजन होता रहेगा मैं सभी महानुभावों से विद्वत जन से विनती करता हूं कि आप सभी महानुभाव इस ऑनलाइन संगोष्ठी में सम्मिलित होने का प्रयास कीजिए बहुत ही महत्वपूर्ण विषय इस संगोष्ठी का है आप सभी महानुभावों के प्रति कृतज्ञता का भाव प्रकट करता हूं जो भी महानुभाव इस संगोष्ठी में अपनी बात रखेंगे उनके प्रति हम कृतज्ञता का भाव प्रकट करते हैं आइए करुणा को भगाने का प्रयास करेंगे विश्व को सुखी रखेंगे मानव जाति को सुखी रखेंगे मानव का कल्याण करेंगे सभी प्राणी सुखी हो सारे लोग सुखी हो यही भाव मैं प्रकट करता हूं धन्यवाद
Bahut sundar visay h
ReplyDelete