कोरोना ने नव पूंजीवाद को जन्म दिया-डॉ जयप्रकाश कर्दम

कोरोना ने नव पूंजीवाद को जन्म दिया- डॉ जयप्रकाश कर्दम संगमेश्वर कॉलेज सोलापुर (स्वायत्त) हिंदी विभाग तथा हिंदी विकास मंच सोलापुर बोहल शोध मंजूषा हरियाणा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कोरोना विमर्श इस एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय अन्तर्विद्याशाखीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया था इसमें बीजभाषण देते समय डॉ जयप्रकाश कर्दम जी ने कहां की कोरोना ने नव पूंजीवाद को जन्म दिया है इसने यह भी सिखाया है कि मानवता से कोई बड़ा धर्म नहीं होता हर कोई व्यक्ति जीने के लिए विवश होता है जीवन गतिमान रहता है यह भी कोरोना ने हमें सिखाया है कोरोना के कारण अनेक संसार तबाह हो गए अपने लोगों को हमने खो दिया जो लोग घर से बेघर हो हो गए जो लोग छोटे थे फिर छोटे रह गए और जो लोग पैसे वाले थे वह पैसे वाले ही बन गए जिनकी रोजी-रोटी थी वह रोजी-रोटी चली गई लोग निराश हो गए परेशान हो गए एक दूसरे से दूर रहे कोरोना ने यह भी सिखाया की हमें जीना कैसे हैं अपने लोगों के साथ घर में ही बंद होकर जीना सिखाया दवाई खर्चा के लिए पैसा ना होते हुए भी लोग सरकारी अस्पतालों से इलाज करवा लिए निजी अस...