संगमेश्वर कॉलेज सोलापुर हिंदी साहित्य मंडल का उद्धघाटन डॉ दामोदर खडसे जी के करकमलों द्वारा संपन्न/8 नवंबर 2020 zoom पर सुबह 10 से 11
संगमेश्वर महाविद्यालय हिंदी विभाग द्वारा आयोजित हिंदी साहित्य मंडल का उद्घघाटन हिंदी साहित्य के प्रसिद्ध लेखक वक्ता साहित्यकार समीक्षक आदरणीय डॉ दामोदर खडसे पुणे द्वारा हिंदी साहित्य मंडल का उद्घघाटन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में वे अपनी बात रखते समय कहां की संगमेश्वर महाविद्यालय की परंपरा बहुत ही महत्वपूर्ण है इस परंपरा को आगे बढ़ाने का काम संगमेश्वर महाविद्यालय केहिंदी विभाग द्वारा किया जा रहा है आज के इस समारोह में हिंदी साहित्य मंडल का उद्घाटन मेरे कर कमलों द्वारा हो रहा है यह मेरा सबसे बड़ा सौभाग्य है इसलिए मैं सबसे पहले डॉ इरेश स्वामी जी और डॉक्टर संघ प्रकाश दुड्डे तथा डॉ दादा साहेब खांडेकर जी का मैं तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं/
सबसे पहले कार्यक्रम का आरंभ जो है प्रास्ताविक और स्वागत से हो गया इसमें प्राध्यापक डॉ संघप्रकाश दुड्डे जी ने प्रमुख अतिथि डॉ दामोदर खडसे पुणे अध्यक्ष महोदय डॉ इरेश स्वामी जी का शब्द सुमन के द्वारा स्वागत किया और अपने प्रास्ताविक में संगमेश्वर महाविद्यालय की परंपरा संगमेश्वर महाविद्यालय के द्वारा किए जा रहे हैं विभिन्न उपक्रम की जानकारी दी साथ ही साथ राष्ट्रीय संगोष्ठी तथा हिंदी विकास मंच हिंदी के बारे में किए जाने वाले अपने योगदान के लिए जितने भी सारे कार्यक्रम किए जा रहे हैं उस के संदर्भ में उन्होंने जानकारी दी/
प्रमुख अतिथि का परिचय डॉ दादासाहेब खांडेकर जी ने कर दिया/
अतिथि आदरणीय डॉ दामोदर खडसे पुणे मंतव्य प्रकट करते समय उन्होंने कहा कि संगमेश्वर महाविद्यालय मेरे लिए एक आदर्श महाविद्यालय है इस आदर्श महाविद्यालय के द्वारा अनेक छात्रों को ज्ञान के क्षेत्र में संगमेश्वर महाविद्यालय ने आगे बढ़ाने का काम किया है और इस कड़ी को डॉ इरेश स्वामी जी ने बल दिया है उनके द्वारा भी आज के संदर्भ में बहुत सारे छात्र पीएचडी कर चुके हैं लेखक बन गए हैं कवी बन गए हैं और इस कड़ी को आगे बढ़ाने का काम संगमेश्वर महाविद्यालय कर रहा है आज के संदर्भ में में छात्रों से कहना चाहता हूं कि हिंदी का योगदान जो है यह योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण है हिंदी के लिए बहुत सारे क्षेत्र जो है रोजगार के क्षेत्र जो है हमें पुकार रहे हैं इसलिए हमें नाटय हो अभिनव कला हो क्रीड़ा हो संगीत हो साथी साथ सिनेमा हो इस क्षेत्र में लेखक हो कहानीकार हो उपन्यासकार हो निवेदक हो इस क्षेत्र में भी हिंदी में काम किया जा सकता है सोलापुर शहर बहुभाषिक है वहां पर कन्नड़ तेलुगू मराठी गुजराती अन्य अन्य भाषाओं का संगम में सोलापुर में दिखाई देने के कारण वहां पर अनुवाद के क्षेत्र में बहुत बड़ा काम किया जा सकता है और इसलिए अनुवाद का काम अगर अच्छे ढंग से हो जाता है तो आने वाले दिनों में अनुवाद के क्षेत्र को आगे बढ़ाने का काम भी संगमेश्वर महाविद्यालय के द्वारा हो जाएगा इस प्रकार की मेरी मनोकामना है साथ ही साथ आज के क्षेत्र में बहुत सारे लोग दुनिया में हिंदी में अपना करियर बना रहे हैं हिंदी को लेकर अपने योगदान को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं हिंदी आज पूरे विश्व की विश्व भाषा बन गई है इस विश्व भाषा को आगे ले जाने के लिए हमें अलग-अलग प्रयास करने चाहिए अलग-अलग क्षेत्र आज खुले हो गए हैं इस क्षेत्र में भी हमें आगे बढ़ने के लिए काम करना जरूरी है मैं इस समारोह में हिंदी साहित्य मंडल का उद्घाटन हो गया है इस प्रकार कि मैं घोषणा करता हूं आने वाले दिनों में इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने का प्रयास करें इस प्रकार की आशा की / इस प्रकार से डॉ दामोदर खडसे जी ने हिंदी विभाग की प्रशंसा की हिंदी विभाग के द्वारा अलग-अलग कार्यक्रमों की उन्होंने प्रशंसा करते हुए भविष्य के लिए उन्होंने शुभकामनाएं प्रकट की/
अध्यक्षीय मंतव्य में डॉ इरेश स्वामी जी ने कहा कि हिंदी विभाग द्वारा लॉक डाउन के समय में भी महत्वपूर्ण राष्ट्रीय वेबीनार लेने का काम हिंदी विभाग प्रमुख डॉ संघप्रकाश दुड्डे ने किया है यह हमारे लिए हिंदी की परंपरा को आगे बढ़ाने का काम हिंदी विभाग के द्वारा किया जा रहा है इसलिए मैं इन विभागों के द्वारा हो रहे कार्यों के प्रति मैं बहुत ही खुश हूं और इसी प्रकार से आगे बढ़ने की मैं तमन्ना करता हूं संगमेश्वर महाविद्यालय में बहुत बड़े-बड़े प्राध्यापकों के गए हैं टिकले सर् , पोटाबत्ती सर् साथी साथ डॉ भगवान दास तिवारी जी भी हिंदी की सेवा संगमेश्वर महाविद्यालय में की है इन्हें आज इन सभी गुरुओं को स्मरण करते हैं उनके प्रति कृतज्ञता का भाव प्रकट करते हैं साथ ही साथ हिंदी की सेवा करने का मौका हमें मिल रहा है आने वाले दिनों में इसी प्रकार का कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे इस प्रकार की हम आशा करते हैं आने वाले दिनों में संगमेश्वर महाविद्यालय एक आदर्श महाविद्यालय है रहेगा इस प्रकार की हम कामना करते हैं मैं अध्यक्ष के रूप में मैं डॉ दामोदर खडसे पुणे तहे दिल से मैं स्वागत करता हूं फिर एक बार हमारे कॉलेज में आकर हमारे छात्रों को अपने ज्ञान के बल से उन्हें लाभान्वित करने का प्रयास करें उनके इस अनमोल विचार के लिए मैं उनके प्रति कृतज्ञता का भाव प्रकट करता हूं डॉ संघ प्रकाश दुड्डे जी ने मुझे छात्रों के बीच आने का मौका दिया छात्रों के बीच मुझे बोलने का मौका दिया इसलिए उनके प्रति भी मैं आभार प्रकट करता हूं एम ए के छात्रों ने बहुत ही अच्छा सूत्र संचालन किया शिव जहागिर्दार और बाकी के सारे छात्रों ने बहुत अच्छा योगदान दिया उनके प्रति भी मैं कृतज्ञता का भाव प्रकट करता हूं और आने वाले दिनों में सभी छात्रों को शुभकामनाएं प्रकट करते हुए मैं अपनी वाणी को विराम देता हूं इस प्रकार के विचार डॉ इरेश स्वामी जी ने प्रकट किए अंत में करिश्मा शेख ने कृतज्ञता ज्ञापन किया और समारोह समापन की घोषणा की/
Comments
Post a Comment