17वा राज्य स्तरीय अधिवेशन -संगमेश्वर कॉलेज सोलापूर
राज्य स्तरीय अधिवेशन संगमेश्वर महाविद्यालय में आज आरंभ हो रहा है 17 व राज्यस्तरीय इतिहास परिषद का यह अधिवेशन छात्रों के शोध निबंध के द्वारा संपन्न होगा विभिन्न विषयों पर छात्रों द्वारा लिखे गए शोध निबंध को इस परिषद में प्रस्तुत किया जाने वाला है 150 छात्र महाराष्ट्र के विभिन्न महाविद्यालयों से संगमेश्वर महाविद्यालय में इस परिषद के हेतु शोध निबंध प्रस्तुत करने के लिए आया है इस शोध निबंध में उत्कृष्ट शोध निबंध ओं को पुरस्कार के रूप में राशि स्मृति चिन्ह दिया जाने वाला डॉ चन्द्रकांत चौहान प्राध्यापक डॉ रामचंद्र स्तुति अध्यापिका गिरी मैडम इस समारोह में उपस्थित होकर अपना शोध निबंध प्रस्तुत करने वाले साथी साथ इस समारोह में रात्र महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संगमेश्वर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ शुभा राजमाने उपस्थित होकर छात्रों को मार्गदर्शन करने वाले इस समारोह में सभी छात्र और छात्राएं उपस्थित रहे का इतिहास के संदर्भ में रुचि ली और इतिहास को जानने का प्रयास किया
Comments
Post a Comment