भारत मेरा महान

मेरा भारत महान है और इस महान देश की परंपरा ऋषि मुनि और सभी संत जनों की यह भारत की हमारी परंपरा है इस देश को बनाने के लिए इस देश की हर एक जनता का हर एक नागरिक का अपना एक खून बहा है इस देश की मिट्टी में देश की मिट्टी हमें यह संदेश देती है कि हम इस देश को जब तक इस देश में हम रह रहे हैं तब तक हम इस देश के वासी है इसलिए इस देश को बनाने में हर एक व्यक्ति का अपना योगदान है इसलिए हमारी परंपरा हमारी संस्कृति हमारी भाषा हमारी सभ्यता हमारे रहन-सहन एकता बनाए रखने का हमारा देश विश्व में सबसे महान है या का लोकतंत्र यहां की सारी पद्धतियां या के सारे रीति रिवाज अपने आप में अद्भुत है या के प्राचीन धरोहर के रूप में कहीं नहीं मिलेंगे इतना वैभव परंपरा हमारे देश का सबसे बड़ा योगदान है कि वह धर्मनिरपेक्षता धर्मनिरपेक्ष धर्मनिरपेक्षता का भाव हमें ध्यान में रखते हुए इस देश को आगे बढ़ाने के लिए हर एक युवक हर एक युवती को आगे आना चाहिए जब तक हम देश की एकता को अखंड रखने के लिए आगे नहीं आएंगे देश में शांति बनाए रखने के लिए हम आगे नहीं बढ़ेंगे तब तक हम आगे नहीं बढ़ पाएंगे इसलिए हमारा फर्ज बनता है कि हम वह भावेश भाकरोद भाव को छोड़कर करुणा मैत्री शांति समानता बंधू ता न्याय आदि पक्ष को लेकर भारत का संविधान सर्वश्रेष्ठ मानते हुए हमारा सबसे बड़ा धर्म ग्रंथ अगर कोई है सबसे बड़ा अगर हमारा कोई धर्म है वह है हमारा भारतीय संविधान जिस संविधान के कारण हम अखंडता में एकता में बने हुए हैं एकता अखंडता न्याय को समानता का बराबरी का हक देने का काम अगर कोई कर रहा है वह हमारा भारत का संविधान इसलिए आइए हम कहें मैं भारतीय हूं भारतीय मेरा धर्म है भारतीयता मेरी जाती है भारतीयता मेरी पहचान है और इस पहचान को आगे बढ़ाने के लिए हर कोई आगे बढ़े हर कोई आगे बढ़े

Comments

Popular posts from this blog

10 New criteria of NAAC and its specialties - Dr. Sangprakash Dudde, Sangameshwar College Solapur

जन संचार की परिभाषा ,स्वरूप,-डॉ संघप्रकाश दुड्डेहिंदी विभाग प्रमुख,संगमेश्वर कॉलेज सोलापुर (मायनर हिंदी)

काल के आधार पर वाक्य के प्रकार स्पष्ट कीजिए?