हिंदी भाषा ही जन-जन को जोड़ने वाली भाषा है -डॉ देवराव मुंडे ( हिंदी पखवाड़ा प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह संगमेश्वर कॉलेज तथा लक्ष्मीबाई भाऊराव पाटील महिला महाविद्यालय MOUअंतर्गत समारोह 2025)
संगमेश्वर कॉलेज हिंदी विभाग द्वारा आयोजित हिंदी पखवाड़ा के उपलक्ष में लक्ष्मी भाई भाऊराव पाटिल महिला महाविद्यालय सोलापुर MOUअंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण किया गया प्रमुख अतिथि के रूप में लक्ष्मीबाई भाऊराव पाटिल महिला महाविद्यालय के सहयोगी प्राध्यापक डॉ देवराव मुंडे प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे समारोह के अध्यक्ष उप प्रधानाचार्य डॉ सुहास पुजारी उपस्थित थे प्रारंभ में हिंदी विभाग प्रमुख डॉ संघप्रकाश दुड्डे ने प्रस्ताविक और प्रमुख अतिथि का स्वागत किया उप प्रधानाचार्य डॉक्टर सुहास पुजारी के करकमलों द्वारा प्रमुख अतिथि डॉ देवराव मुंडे जी का यथोचित सम्मान किया गया इस समारोह में डॉ सारीपुत्र तुपेरे,डॉ महानंदा बगले, डॉ दादासाहेब खांडेकर उपस्थित थे इस समय छात्रों को मार्गदर्शन करते समय डॉ देवराव
मुंडे जी ने कहा कि हिंदी आज पूरे विश्व की भाषा बन गई है हिंदी केवल बोलचाल में ही नहीं तो व्यवहार की भाषा बन गई है हिंदी में रोजगार के अनेक अवसर प्राप्त हो चुके हैं हो रहे हैं 14 सितंबर 1949 को भारत के संविधान में संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जी ने हिंदी को राजभाषा राष्ट्रभाषा का दर्जा दिया और उसे दिन से हिंदी दिवस जोर-जोर से मनाया जा रहा है पूरे विश्व को हिंदी अपना एक योगदान देने का काम कर रही है हिंदी के कारण ही पूरा विश्व एक दूसरे के साथ जुड़ रहा है आधुनिक भाषा टेक्नोलॉजी की भाषा इंटरनेट की भाषा हिंदी बन गई है आज आई के जमाने में हिंदी को संवारने का काम हिंदी को और गतिशाली बनाने का काम हमें करना होगा हिंदी भाषा हर भाषा को जोड़ने का काम करती है हर भाषा के साथ उसका अपना एक अलग महत्व है इसलिए हिंदी में बोलना चाहिए हिंदी में व्यवहार करना चाहिए और हिंदी के प्रति कृतज्ञ का भाव रखना चाहिए संगमेश्वर महाविद्यालय हिंदी विभाग द्वारा आयोजित इस समारोह की उन्होंने सराहना की और एम ओ यू के अंतर्गत आने वाले दिनों में अलग-अलग चर्चा छात्रों का परी संवादों का राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन करने का संकल्प भी उन्होंने इस समय प्रकट किया Iअध्यक्ष भाषण में डॉक्टर सुहास पुजारी ने कहा कि आज मराठी और हिंदी विभाग एक दूसरे के साथ मिलजुल कर कई वर्षों से लगातार हिंदी दिवस मनाया जा रहा है हिंदी विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में मराठी विभाग के छात्रों ने सबसे ज्यादा पुरस्कार प्राप्त करके यह सिद्ध किया है कि हिंदी और मराठी एक साथ चल सकती है एक दूसरे के साथ इनका व्यवहार हो सकता है आज भाषा के क्षेत्र में आधुनिक टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हिंदी भाषा को अपने अलग पहचान बनाने का काम करना होगा हिंदी विभाग के द्वारा इस प्रकार के आयोजन छात्रों में नवसुरजन नवचेतना नव जागृति प्रदान करने का काम इस समारोह के द्वारा किया जाता है आने वाले दिनों में हिंदी विभाग और मराठी विभाग दोनों एक साथ मिलकर MOU अंतर्गत इस प्रकार का काम अवश्य होगा कार्यक्रम का सूत्रसंचालन सबा शेख ने किया और आभार प्रकटन दीपाली माने ने किया इस समारोह को सफल बनाने के लिए छात्र-छात्राएं तथा अन्य कर्मचारियों ने भी बड़ा योगदान दिया निम्न छात्रों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में पुरस्कृत किया गया
हिंदी टिप्पणीलेखन
प्रथम - ज्योती सर्वगोड
द्वितीय - आलिया पाटील -
तृतिय-दिपाली शेळके.
निबंध लेखन
प्रथम - संध्या निंबाळ -
द्वितीय-मेहवेश खान
तृतिय फातिमा शेख
वक्तृत्व
प्रथम - गायत्री मेट्रे
द्वितीय - प्रतिभा वलेकर
तृतिय - गुरुनाथ टेंगळे
प्रथम - मैथीली उपाध्ये
द्वितीय -शीतल आदमाने
तृतीय- दिपाली शेळके
कवितावाचन
प्रथम -गायत्री मेट्रे
द्वितीय - निरंजन ढोबळे
तृतिय- ज्योती सर्वगोड
हिंदी पोस्टर
प्रथम -मिनाक्षी बनसोडे
द्वितीय-शिवलीला बनसोडे
तृतिय - अमृता शर्मा
Comments
Post a Comment